Tuesday, 17 July 2012

news..DGSE appeal to all

जमीर जगाओ, जिम्मेदारी समझो : डीजीएसई.
बीएलओ की ड्यूटी स्कूल टाइम के बाद की है, इसके लिए अलग से आफिस नहीं होता। इस आड़ में फरलो मारने वाले अध्यापक स्वयं जिम्मेदार होंगे..
लंबी छुट्टी पर गए अध्यापक छुट्टी पर नहीं बल्कि गैर हाजिर अंकित किए जाएं
98 स्कूल जांचे, 21 अध्यापक गैर हाजिर व 36 लेट...
बठिंडा : कभी अपने भीतर झांककर देखो और खुद का भी आकलन करो क्योंकि जब तक जमीर नहीं जगाओगे, जिम्मेदारी का अहसास नहीं होगा। डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन काहन सिंह पन्नू ने सोमवार को अध्यापकों को कुछ इस अंदाज से कचोटा। वह निरीक्षण के बाद जिले के तमाम स्कूल मुखियाओं से डीसी कार्यालय में बैठक कर रहे थे।
डीजीएसई बेबाक बोले कि कुछ तो काबलियत के बावजूद काम करना नहीं चाहते जबकि कुछ अपने पद के काबिल नहीं। वे नहीं चाहते कि वे किसी को लताड़ें, बेहतर है कि अपना काम ढंग से कर पाने में असक्षम लोग त्यागपत्र दे दें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में तो कमजोर तबका ही आता है जोकि अपने अधिकार के लिए बोल नहीं सकता, इनका जीवन संवारने की अध्यापकों पर बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। कभी प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों से तुलना करके देखो जोकि ज्यादा ड्यूटी देकर मामूली वेतन पाते हैं, जबकि सरकारी अध्यापक मोटा वेतन और साल में महज सौ दिन पढ़ाकर भी पचास फीसद भी ड्यूटी देने से गुरेज करते हैं जोकि न्यायसंगत नहीं।
------------
ये हुए आदेश
- रेशनेलाइजेशन के तहत अध्यापक-विद्यार्थी अनुपात सुधारने को तीन से चार किमी के स्कूलों में शिफ्टिंग करो।
- तलवंडी साबो के एसडीएम कार्यालय में सेवाएं दे रहे हाई स्कूल लेंडेवाला के कंप्यूटर टीचर के वेतन पर रोक।
-सफाई सबसे अहम, सफाई नहीं तो समझो बाकी काम पर पानी फिर गया।
-सरकारी सीसे स्कूल लहरा मुहब्बत के एसएलए कर्मवीर सिंह को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर सस्पेंड किया।
-लंबी छुट्टी पर गए अध्यापक छुट्टी पर नहीं बल्कि गैर हाजिर अंकित किए जाएं।
- डीईओ सप्ताह में स्कूल का राउंड लाजिमी लें, असुरक्षित इमारत के जानी-माल के नुकसान के डीईओ सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।
-मिड डे मील का प्रबंध जिला मैनेजर को स्वयं जाकर जांचने और क्वालिटी अच्छी नहीं होने पर तुरंत चार्ज वापस लेने के निर्देश।
- गांव रामपुरा स्कूल की अध्यापिका के लंबे समय से जिला परिषद में सेवाएं देने पर तनख्वाह बंद करने के निर्देश।
-बीएलओ की ड्यूटी स्कूल टाइम के बाद की है, इसके लिए अलग से आफिस नहीं होता। इस आड़ में फरलो मारने वाले अध्यापक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

-----------------
तीन स्कूलों को शाबाशी
जांच के दौरान सरकारी स्कूल बीड़बहमन, लहरा धूरकोट के रंधावा सिंह, जंडांवाला के गुरसेवक सिंह व डीपीई गुरलाल की बेहतरीन कारगुजारी के लिए डीजीएसई ने उन्हें बधाई दी

98 स्कूल जांचे, 21 अध्यापक गैर हाजिर व 36 लेट
Jul 17, 01:29 am
बताएं
हमारे संवाददाता, बठिंडा : डीजीएसई काहन सिंह पन्नू की सोमवार को दी गई दबिश से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इस आकस्मिक निरीक्षण में गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के अनेक मामले उजागर हुए, वहीं अपनी राजनीतिक पहुंच के नाम पर नौकरी से खिलवाड़ करने वाले एक अध्यापक को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा अन्य जगह सेवाएं दे रहे अध्यापकों के वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गए।
मानसा, बरनाला, मुक्तसर, फरीदकोट, फरीदकोट सर्कल व संगरूर की जिला साइंस सुपरवाइजरों पर आधारित जांच टीमों ने सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक 98 स्कूलों का निरीक्षण किया। इनमें से 21 अध्यापक गैर हाजिर पाए गए जबकि 36 अध्यापक देरी से पहुंचे। इसके अलावा छह अध्यापक लांग लीव पर मिले।
--------
इन स्कूलों की हुई जांच
-सीसे ग‌र्ल्स स्कूल रामपुरा के नौ अध्यापक गैर हाजिर मिले। यहां पर लचर प्रबंधन और कमरों की कमी पाई गई।
-प्राइमरी स्कूल रामपुरा के पांच स्पेशल टीचर वालंटियर भी लेट पहुंचे, नामांकित स्पेशल नीड 83 में से आठ बच्चे उपस्थित।
-सीसे गांव रामपुरा, नाबार्ड वाले स्कूल में बायो, केमिस्ट्री व मैथ टीचर, पर जमा एक में एक जबकि जमा दो में एक भी विद्यार्थी नहीं दाखिल।
-हाई स्कूल लहरा समाघा में मिड डे मील का रिकार्ड नहीं, इंचार्ज के जाने पर भी चार्ज नहीं सौंपा तथा साइंस, मैथ कार्नर नहीं।
-सीसे ब्वायज महराज की आठवीं ए, सातवीं बी को पंजाबी नहीं पढ़ाई जा रही, दसवीं-ए को कंप्यूटर फैकलिटी पढ़ा रहा पंजाबी।
-सीसे ग‌र्ल्स महराज में ग‌र्ल्स ट्वायलेट्स का बुरा हाल।
-सीसे स्कूल मेहता में एक अध्यापक लेट, एडुसेट लैब संभाल रहे अध्यापक के छुट्टी पर होने से चेकिंग नहीं हो सकी। जुलाई 2010 में आई ग्रांट से दोनों कमरे अभी अधूरे।
-हाई स्कूल गहरी देवी में टीवी एवं सीडी प्लेयर बिन बिजली कनेक्शन वाले कमरे में रखे, धूल से लबालब होना इनके इस्तेमाल नहीं होने के गवाह बने। यूपीएस खराब होने से एडुसेट लैब अनुपयोगी। साइंस-मैथ के दोनों अध्यापक बीएलओ ड्यूटी के कारण स्कूल से नदारद।
-प्राइमरी स्कूल गहरीदेवी नगर का मिड डे मील काम सेल्फ ग्रुप के नाम पर डिपो होल्डर के पास ठेका, बदतर क्वालिटी।
-सीसे स्कूल जस्सी पौ वाली अनसेफ नौ कमरों में से दो में जमा एक व दो की हो रही पढ़ाई, चार कमरों की दरकार जबकि तीन अध्यापक पढ़ा रहे 287 बच्चे।
-मिडिल स्कूल शेरगढ़ में आइसीटी लैब के अभाव में कंप्यूटर एजुकेशन नहीं।
- प्राइमरी स्कूल जस्सीपौ वाली में मार्निग एसेंबली के दौरान कार्यालय में हेड टीचर अन्य अध्यापक से गुफ्तगू में मशगूल।
- सीसे स्कूल संगत में दो अध्यापक लंबी छुट्टी पर, कई समय बाद एक आया जोकि थोड़ी हाजिरी के बाद फिर छुट्टी ले गया। साइंस ग्रुप शिफ्ट होने के बावजूद दो एसएलए की तैनाती बेमानी।
-सीसे स्कूल कोटशमीर की पंजाबी टीचर 2011 से लंबी छुट्टी पर विदेश, छह महीने की छुट्टी सिफारिश की बदौलत विदेश बैठे ही स्वीकृत।
- प्राइमरी स्कूल मंडी खुर्द दो अध्यापकों पर निर्भर, हेड टीचर गैर हाजिर जिनका हाजिरी लगाकर कुछ समय बाद फरलो का खुलासा। मोटर खराब, हैंडपंप का पानी पीने लायक नहीं।
-सीसे ब्वायज स्कूल बालियांवाली की अंग्रेजी अध्यापिका 2011 से लंबी छुट्टी पर।
-सीसे स्कूल लहरा मुहब्बत के एसएलए कभी लेबोरेटरी ही नहीं गए, अपनी राजनीतिक पहुंच का गुरुर।
-सीसे ग‌र्ल्स स्कूल गोनियाना में मार्निग एसेंबली सात मिनट में निपटाई, कोई अतिरिक्त एक्टिविटीज नहीं। सातवीं के कमरे के बाहर कूड़े के ढेर, अध्यापक की कमी से एक कमरे में बिठाए 131 बच्चे।
- सीसे स्कूल नथाना के क्लर्क नौ बजे आए, कंप्यूटर टीचर भी लेट, हाजिरी रजिस्टर में डीपीई का खाना खाली। सफाई का बुरा हाल।
-ग‌र्ल्स हाई स्कूल नथाना में साइंस-मैथ के तीन पद खाली, कमरे भी कम।
- मिडिल स्कूल ढेलवां में एलसीडी आफिस में जबकि साथ ही रखा है सोफा।
- सीसे ग‌र्ल्स स्कूल बठिंडा में बायोमेट्रिक मशीन के बावजूद तीन अध्यापक 8.20 पर पहुंचे। जमा एक को नहीं मिली कंप्यूटर बुक्स।
- हाई स्कूल नेहियांवाला का अध्यापक एडीसी आफिस में साक्षरता ड्यूटी पर।
- सीसे स्कूल भोखड़ा में कमरों की कमी।
-प्राइमरी स्कूल कन्हैया नगर में रिपोर्ट कार्ड नहीं।
-मिडिल स्कूल ख्यालीवाला में एडुसेट लैब के चलते बच्चे बरामदा में जबकि एडुसेट सिस्टम बीमार। साइंस लैब भी बेतरतीब।
- सीसे स्कूल कल्याण सुखा में दो टीचर गैर हाजिर, बायो-केमिस्ट्री के लेक्चरर, लेकिन जमा एक व दो में कोई विद्यार्थी नहीं।
- मिडिल स्कूल कोठे कल्याणका में दो अध्यापक पढ़ा रहे आठ बच्चों को, जिनमें से पांच ही हाजिर।
- मिडिल स्कूल न्यौर में आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर लेट आए।
- हाई स्कूल नाथपुरा में साइंस लैब की हालत ठीक नहीं।
- सेमा के स्कूल में मिड डे मील मेन्यू अनुसार नहीं।
- हाई स्कूल लेंडेवाला का कंप्यूटर टीचर तलवंडी साबो एसडीएम कार्यालय में दे रहे ड्यूटी।
- सीसे स्कूल शेखपुरा के बच्चे पी रहे जहरीला जमीनी पानी, आरओ नहीं चल रहा। एसआइटी खराब।
- सीसे स्कूल चुग्घेकलां के टायलेट्स दो साल से बदतर।
- मिडिल स्कूल जयसिंहवाला में बैटरी की खराब से एडुसेट लैब बंद। ईवीडी छुट्टी ने डाला पशोपेश में।
- हाई स्कूल मेहमा को चाहिए चार कमरे, क्लासें खुले में लगीं जबकि प्राइमरी के दो कमरे अतिरिक्त

No comments:

Post a Comment

To get daily updates
To get daily updates Just write
follow b_edfrontjal
and send to
9248948837
from your Mobile .