Thursday, 19 July 2012

Transfer orders of Head Masters & Posting order of Principals

अध्यापकों ने डीसी दफ्तर का किया घेराव...अध्यापकों का जनगणना मेहनताना अटका.
एडेड स्कूलों की पेंशन बहाली का नोटिफिकेशन जारी.




Transfer orders of Head Masters 


http://download.ssapunjab.org/sub/transfers/2012/TransferHeadmaster20_07_2012.pdf

 Posting order of Principals



जागरण प्रतिनिधि, मोगा : डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा, काहन सिंह पन्नू द्वारा मोगा जिले के आठ सर्व शिक्षा अभियान के अध्यापकों को निलंबित करने के फरमान के खिलाफ वीरवार को अध्यापकों ने जिला शिक्षाधिकारी दफ्तर के सामने धरना दिया।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की गई कि इन अध्यापकों का बिना शर्त निलंबन रद्द किया जाए। धरने को संबोधित करते प्रदेश नेता जजपाल बाजेके व दीदार सिंह मुदकी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के अध्यापकों का निलंबन सहन नहीं किया जाएगा तथा इसके खिलाफ संघर्ष शुरू किया जाएगा। 
जिसके तहत 29 जुलाई को लुधियाना में प्रदेश स्तरीय रोष रैली की जाएगी। अध्यापक नेताओं ने कहा कि सरकार के इस जबर के खिलाफ पंजाब के सभी अध्यापक सड़कों पर उतरेगें। अध्यापकों ने डीईओ दफ्तर का घेराव भी किया।
इस मौके पर जिला प्रधान सुखजिंदर सिंह मोगा, सुखजिंदर सिंह महल, गुर अमृत सिंह, गुरमीत नसीरे वाला, मैडम अनीता, मैडम कुलदीप कौर, अनु गुप्ता, दिग विजय पाल शर्मा, डीटीएफ के सुरेन्द्र सिंह, बीएड अध्यापक फ्रंट से प्रगटजीत किशनपुराव गुरमीत सिंह दौलेवाला हाजिर थे।


अध्यापकों का जनगणना मेहनताना अटका
Jul 19, 08:25 pm
बताएं
हमारे संवाददाता, बठिंडा : बार-बार भरोसे के बावजूद विगत नौ माह से अध्यापकों को जनगणना का मेहनताना न मिलने के रोष स्वरूप वीरवार को डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट का शिष्टमंडल एडीसी विकास से मिला।
जिला सचिव बलजिंदर सिंह ने कहा कि इस मेहनताने के सिलसिले में वे पहले फूल के एसडीएम व तहसीलदार को मिलते रहे जबकि इस बार वे एडीसी राजीव पराशर से मिले। डिप्टी कमिश्नर केके यादव को भी तीन बार मिले चुके हैं और अब एडीसी विकास तैयब से ये छठी मुलाकात है। एडीसी ने कहा कि संयुक्त विकास कम नोडल अफसर एसएस-2011 ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग व पंचायत विभाग पंजाब को कई बार मेहनताना के रुपये के लिए पत्र भेजे गए। उनके विभाग की ओर से एक कर्मचारी को विशेष रूप से भिजवाया भी गया। लेकिन अब वह कुछ नहीं कर सकते। डिप्टी कमिश्नर की ओर से भी 1 मई को पत्र भेजा गया है। लेकिन इन सब कोशिशों के बावजूद ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग पंजाब की ओर से कोई मेहनताना नहीं भेजा गया और न ही इसकी कोई वजह स्पष्ट की गई। इस मौके पर गुरसेवक, गुरपाल सिंह, हरविंदर सिंह, अमोलक सिंह, वरिंदर सिंह, पवन कुमार, गुरजंट सिंह आदि मौजूद थे








अध्यापकों ने डीसी दफ्तर का किया घेराव
Jul 18, 10:20 pm
बताएं
संवाद सूत्र, पटियाला : एसएसए, रमसा और सीएसएस अध्यापक यूनियन द्वारा रुके वेतन को जारी करवाने, वेतन को उनके खाते में जमा कराने आदि की मांग को लेकर बुधवार को डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर का घेराव करके मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर जिला प्रधान हरदीप सिंह टोडरपुर और महासचिव हरमिंदर सिंह ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले अध्यापकों का अप्रैल, मई व जून का वेतन जारी नहीं किया गया। यूनियन नेताओं ने कहा कि इन मांगों की पूर्ति के लिए जत्थेबंदी का प्रतिनिधिमंडल अब तक जिला शिक्षा अधिकारी व जिला प्रोजेक्ट डायरेक्टर(एसएसए) से बार मिल चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए उन्हें डीसी के दफ्तर का घेराव करने के लिए मजबूर होना पडा। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें न मानी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर जत्थेबंदी के नेता अतिंदरपाल सिंह, जै सिंह, गगनदीप सिंह, चमकौर सिंह, प्रमोद कुमार, राजिंदर सिंह, अमित जिंदल, जोनी गर्ग, राजेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।




एडेड स्कूलों की पेंशन बहाली का नोटिफिकेशन जारी
Jul 17, 11:21 pm
बताएं
शिक्षा संवाददाता, जालंधर
पंजाब सरकार ने एडेड स्कूलों में काम कर रहे कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी किया। 2003 से अभी तक 37 के करीब रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों व शिक्षकों को इसका लाभ पहुंचेगा। इस संबंध में पंजाब स्टेट एडेड स्कूल टीचर्स एंड अदर्स यूनियन के महासचिव प्रिंसिपल एनएन सैनी ने बताया कि सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने एडेड स्कूलों में काम करने वाले कर्मचारियों की पेंशन 1 जून 2003 से बंद कर दी थी। यूनियन के प्रधान गुरचरण सिंह चाहल, प्रेस सचिव अश्विनी शर्मा, डा. गुरमीत सिंह, प्रिंसिपल गुरनाम सिंह, अरविंद बैंस व मनोहर लाल चोपड़ा ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका तथा वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा का नोटिफिकेशन जारी करने पर धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment

To get daily updates
To get daily updates Just write
follow b_edfrontjal
and send to
9248948837
from your Mobile .