

संवाद सहयोगी, भगताभाई (बठिंडा)
इलाके में सितंबर से लेकर दिसंबर 2011 तक हुई आर्थिक जनगणना करने वाले ब्लाक फूल के मुलाजिमों को अभी तक मेहनताना नहीं मिला है। मुलाजिमों के आग्रह के बावजूद कोई अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे है। लिहाजा जनगणना करने वाले मुलाजिमों में भारी रोष है।
इस संबंध में अध्यापक दर्शन सिंह, मोहन सिंह केसरवालियां, बूटा सिंह, इकबाल सिंह, राजिंदर सिंह बबला, जगसीर सिंह पम्मा, राकेश कुमार, मनदीप सिंह, रणजीत सिंह, सिमरजीत कौर यादविंदर सिंह ने बताया कि प
दूसरे स्कूल में भी ज्वाइन नहीं कर पाया आरोपी अध्यापक
May 25, 01:05 am
बताएं
संवाद सहयोगी, बरेटा (मानसा)
बरेटा के एक सरकारी स्कूल में बुधवार को मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखने का आरोपी मुख्याध्यापक दूसरे स्कूल में भी ज्वाइन नहीं करने पाया। विवाद के बाद आरोपी अध्यापक का गांव धर्मपुरा के स्कूल में तबादला कर दिया गया था, लेकिन गांव की पंचायत ने उसे स्कूल में घुसने ही नहीं दिया। पंचायत ने जिला शिक्षा अफसर से मांग की कि वह किसी भी हालत में इस अध्यापक को यहां न लगाएं।
बता दें कि बरेटा के सरकारी स्कूल में बीती कल गणित के अध्यापक प्रेम सागर को छात्राओं के अभिभावकों ने मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखते काबू करके उसकी पिटाई की थी, जिसके बाद एसडीएम बुढलाडा विजय सियाल व जिला शिक्षा अधिकारी हरबंस सिंह ने उक्त अध्यापक का तबादला नजदीकी गांव धर्मपुरा के एक एलीमेंटरी स्कूल में कर दिया था। जब इस गांव की पंचायत को अध्यापक की इस करतूत का पता चला तो पंचायत ने अध्यापक को स्कूल में दाखिल ही नहीं होने दिया।
मार्केट कमेटी के चेयरमैन व गांव के सरपंच ज्ञान सिंह धर्मपुरा आदि ने जिला शिक्षा अधिकारी से एक लिखित मांग पत्र सौंप कर मांग की कि इस अध्यापक को इस गांव में तैनात न किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर इस फैसले को न बदला गया तो गांववासी इसका विरोध करेंगे। उधर, जिला शिक्षा अफसर हरबंस सिंह का कहना है कि इस बारे में विभागीय तौर पर देखा जाएगा।
ਪੀਸੀਐਸ ਸੰਦੀਪ ਹੰਸ ਡੈਪੂਟੇਸ਼ਨ ਤੋਂ ਵਾਪਸ ਪੰਜਾਬ ਪਰਤੇ
1995 ਬੈਚ ਦੇ ਪੀਸੀਐਸ ਸੰਦੀਪ ਹੰਸ ਬਣੇ ਬਾਦਲ ਦੇ ਡਿਪਟੀ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸੈਕਟਰੀ
(News posted on: 25 May, 2012)
Email Print

ENLARGE ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 25 ਮਈ (ਗਗਨਦੀਪ ਸੋਹਲ) : ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ 1995 ਬੈਚ ਦੇ ਪੀਸੀਐਸ ਅਧਿਕਾਰੀ ਸੰਦੀਪ ਹੰਸ ਨੂੰ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਸ ਪਰਕਾਸ਼ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਦਾ ਡਿਪਟੀ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸੈਕਟਰੀ ਲਾਇਆ ਹੈ. ਸੰਦੀਪ ਹੰਸ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਚ ਡੈਪੂਟੇਸ਼ਨ ਤੇ ਤੈਨਾਤ ਸਨ ਤੇ ਉਹ ਪਿਛਲੇ ਦਿਨੀਂ ਹੀ ਪੰਜਾਬ ਵਾਪਸ ਪਰਤੇ ਹਨ.
1995 ਬੈਚ ਦੇ ਪੀਸੀਐਸ ਸੰਦੀਪ ਹੰਸ ਬਣੇ ਬਾਦਲ ਦੇ ਡਿਪਟੀ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸੈਕਟਰੀ
(News posted on: 25 May, 2012)
Email Print

ENLARGE ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 25 ਮਈ (ਗਗਨਦੀਪ ਸੋਹਲ) : ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ 1995 ਬੈਚ ਦੇ ਪੀਸੀਐਸ ਅਧਿਕਾਰੀ ਸੰਦੀਪ ਹੰਸ ਨੂੰ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਸ ਪਰਕਾਸ਼ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਦਾ ਡਿਪਟੀ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸੈਕਟਰੀ ਲਾਇਆ ਹੈ. ਸੰਦੀਪ ਹੰਸ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਚ ਡੈਪੂਟੇਸ਼ਨ ਤੇ ਤੈਨਾਤ ਸਨ ਤੇ ਉਹ ਪਿਛਲੇ ਦਿਨੀਂ ਹੀ ਪੰਜਾਬ ਵਾਪਸ ਪਰਤੇ ਹਨ.
No comments:
Post a Comment
To get daily updates
To get daily updates Just write
follow b_edfrontjal
and send to
9248948837
from your Mobile .