Wednesday, 23 May 2012

23 May news


अध्यापक 26 मई को जालंधर में करेंगे प्रदर्शन...25 तक मिलेंगे रोल नंबर..
जीटीयू ने डीईओ कार्यालय के बाहर दिया धरना ...शिक्षा प्रबंध बेहतर करने के निर्देश ...
 ਬਾਬਾ ਫਰੀਦ ਯੂਨੀਵਰਸਟੀ ਨੇ ਪੀ ਐਮ ਟੀ -2012 ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਐਲਾਨਿਆ...
ਪੀ ਐਮ ਟੀ -2012 ਨਤੀਜਾ ਦੇਖਣ ਲਈ website address http://www.bfuhs.ac.in



गवर्नमेंट टीचर यूनियन ने अध्यापकों की मांगों को लेकर प्रधान प्रेमसागर की अध्यक्षता में माडल टाउन स्थित डीईओ कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस मौके पर सचिव हरेश सैनी ने अपनी मांगों के संबंध में कहा कि पठानकोट को जिला बने लंबा समय हो गया है, लेकिन डीईओ छिंदो साहनी के सस्पेंड होने के बाद अभी तक कोई भी डीईओ नहीं नियुक्त किया गया है। इस कारण अध्यापकों को शिक्षा विभाग के सभी कार्य गुरदासपुर जाकर करने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि धार ब्लाक व नरोट जैमल सिंह से गुरदासपुर 250 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है, जिससे गुरदासपुर पहुंचने में बहुत अधिक समय लग जाता है। जीटीयू के सभी सदस्यों ने मांग करते हुए कहा कि पठानकोट में डीईओ नियुक्त किया जाए। इसके साथ ही जेबीटी अध्यापकों के प्रमोशन, सीएचटी के प्रमोशन, शिक्षा प्रोवाइडर, शिक्षा मित्र, रमसा, एसएसए के अध्यापक, 7654 अध्यापक वर्ग को समय पर वेतन देने की मांग उठाई। प्रधान प्रेमसागर ने बताया कि अपनी समस्याओं और मांगों संबंधी मांग पत्र डीसी सिब्बन को भी सौंपा गया है। इस मौके पर सतपाल वर्मा, जनक कुमार, राकेश सैनी, बोधराज, तरसेम व अन्य उपस्थित हुए।
   Modify message

No comments:

Post a Comment

To get daily updates
To get daily updates Just write
follow b_edfrontjal
and send to
9248948837
from your Mobile .