भटिंडा (परङ्क्षमद्र): राज्य के कुछ सरकारी स्कूलों में छात्र अपना रिजल्ट खुद ही तैयार करने लगे हैं। कुछ स्कूलों में अध्यापकों द्वारा सी.सी.ई. (कंटीन्यूजली कम्प्रीहैंसिव इवैल्यूएशन) रजिस्टर छात्रों से ही भरवाया जा रहा है। शिक्षा विभाग के पास पहुंची शिकायतों के बाद इसका खुलासा हुआ है कि अध्यापक खुद उक्त रजिस्टरों को तैयार करने की बजाय उन्हें बच्चों से ही तैयार करवा रहे हैं। गौरतलब है कि बच्चों का रिजल्ट तैयार करने के लिए विभाग की ओर से एक सी.सी.ई. रजिस्टर तैयार करवाया जाता है। इसमें बच्चों में हर सप्ताह दौरान होने वाली शिक्षा उन्नति संबंधी विवरण दर्ज किए जाते हैं। एक माह बाद इसका माहवार विश्लेषण कर इसी रजिस्टर में एक रिपोर्ट तैयार की जाती है जिसके आधार पर ही सैशन के अंत में बच्चों का परिणाम तैयार किया जाता है। उक्त रजिस्टर इस लिहाज से बेहद संवेदनशील दस्तावेज हो जाता है क्योंकि इस रजिस्टर में दर्ज विवरण से ही बच्चे का भविष्य निर्धारित होता है। वहीं विभाग के पास पहुंची रिपोर्टों के अनुसार कुछ स्कूलों के अध्यापकों द्वारा उक्त रजिस्टर खुद तैयार न करके उसे छात्रों से ही भरवाया जा रहा है। विभाग के अनुसार उक्त कार्रवाई न केवल आर.टी.ई. एक्ट का उल्लंघन है बल्कि इससे अध्यापकों का गैर जिम्मेदाराना रवैया भी सामने आता है। इस संबंध में डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं कि उक्त रुझान को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने कहा कि अगर जांच के दौरान यह बात सामने आई तो अध्यापक व स्कूल मुखी दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
No comments:
Post a Comment
To get daily updates To get daily updates Just write follow b_edfrontjal and send to 9248948837 from your Mobile .
No comments:
Post a Comment
To get daily updates
To get daily updates Just write
follow b_edfrontjal
and send to
9248948837
from your Mobile .