Friday, 23 March 2012

News 23 March 2012.. DA Hike by 7%



ए शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार,अब तेरी हिम्मत का चरचा गैर की महफ़िल में है....सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है......केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया
 केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया
नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क।
Story Update : Friday, March 23, 2012    6:58 PM
Union staff present allowance extended

लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को खुश करने वाली खबर आई है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 फीसदी का इजाफा करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई केंद्रीय मंत्रिमण्डल की बैठक यह फैसला लिया गया।

750 करोड़ का पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
सूत्रों के मुताबिक बैठक में कैबिनेट ने फैसले लिया कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 58 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी किया जाएगा। भत्ते में बढ़ोतरी के बाद सरकार पर करीब 750 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। पिछली बार भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। इस फैसले से महंगाई भत्ता 51 फीसदी से 58 फीसदी हो गया था। यह जुलाई 2011से प्रभावी था।


No comments:

Post a Comment

To get daily updates
To get daily updates Just write
follow b_edfrontjal
and send to
9248948837
from your Mobile .