Thursday, 8 March 2012

8th March news ..HAPPY HOLI

एप्पल ने लांच किया नया 'आईपैड', खूबियां एकदम खास....25 एएसआई बनेंगे हेड कांस्टेबल....
हाईकोर्ट का फरमानः 1 अप्रैल से 17 का एक हिस्सा हो व्हीकल फ्री...टाटा डोकोमो ने इंटरनेट ग्राहकों के लिए लॉन्च की जबर्दस्त स्कीम...अकाली दल के लिए वरदान बने मनप्रीत बादलविद्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार  
अखिलेश नहीं, मुलायम बनेंगे सीएम....विजय माल्या की संपत्ति होगी जब्त!.....जाट आंदालन हुआ बेकाबू, जज की कार और पुलिस चौकी फूंकी ...विधायक दल का नेता आज चुनेंगे




एप्पल ने 4जी तकनीक से लैस नया आईपैड बुधवार को लांच कर दिया। यह आईपैड-2 से कहीं बेहतर है। 9.7 इंच स्क्रीन और 2047x1536 पिक्सल रेजोल्यूशन वाले इस आईपैड में ए5एक्स प्रोसेसर लगा है।


इससे आईपैड में तस्वीर एचडी टीवी से ज्यादा बेहतर दिखाई देगी। एप्पल के चीफ एक्जीक्यूटिव टिम कुक ने आई पैड का नया वर्जन लांच किया।

नए आईपैड की कीमत 25 हजार से शुरू होकर 41.50 हजार रुपए तक होगी। अमेरिका में 16 मार्च इसकी बिक्री शुरू हो रही है। भारत में आने में अभी कुछ और वक्त लगेगा।

नए आईपैड में 5 मेगा पिक्सल कैमरा लगा है। एचडी वीडियो रिकॉर्डिग और वाइस डिक्टेशन की भी सुविधा है। बैट्री बैकअप 10 घंटे की है। कंपनी इस आईपैड से बाजार में अपना दबदबा बनाए रखने की उम्मीद कर रही है।

ऐपल के इस नए अवतार को सैनफ्रांसिसको के द यर्बा बुएना सेंटर फॉर आर्ट्स में लॉन्च किया गया। यह ऐप्पल का थर्ड जनरेशन का टैबलेड है। हालांकि अभी तक  ऐप्पल ने अपने इस नए प्रॉडक्ट की डिटेल्स पूरी तरह से गुप्त रखी थी। आईपैड-3 की सबसे बड़ी खासियत रेटिना डिस्प्ले है, जो इसे दूसरे आईपैड से बिल्कुल अलग करता है।

No comments:

Post a Comment

To get daily updates
To get daily updates Just write
follow b_edfrontjal
and send to
9248948837
from your Mobile .