Thursday, 26 April 2012

27 April,news

वेतन न मिलने पर अध्यापकों ने दिया धरना....ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ 6 ਪੀ ਪੀ ਐਸ ਅਫਸਰਾਂ ਦੇ ਤਬਾਦਲੇ
सचिन राज्यसभा से करेंगे राजनीतिक पारी का आगाज ...अब पीएफ पर मिलेगा ज्यादा ब्याज...8.6 फीसदी हुई ब्याज द
शिक्षक भर्ती: जुलाई में टेट, फिर होंगी 20 हजार भर्तियां!..16-17 मई को ही होगी पीटीआई ग्रेड सेकंड व थर्ड की परीक्षा




जागरण प्रतिनिधि, श्री मुक्तसर साहिब
मार्च व अप्रैल माह का वेतन न मिलने के विरोध में डेमोक्रेटिक इंपलाइज फ्रंट के जिला प्रधान जसविंदर सिंह झबेलवाली की अगुवाई में अध्यापकों ने खजाना दफ्तर के समक्ष वीरवार को धरना देकर रोष जताया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा अध्यापकों को मार्च व अप्रैल माह का वेतन नहीं दिया गया है। इसके लिए बजट न होने, डीडी पावर न होने, आनलाइन सिस्टम जैसे बहाने बनाए जा रहे हैं, जिससे अध्यापकों में भारी रोष पाया जा रहा है। इसी कारण उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
इस दौरान अध्यापकों का एक शिष्टमंडल खजाना अफसर से भी मिला, जिस पर खजाना अफसर नरिंदर सिंह ने अध्यापकों के वेतन अदायगी करवाने के लिए चंडीगढ़ कार्यालय को सूचित करने का भरोसा दिया। इस मौके पर बलविंदर सिंह थांदेवाला, पवन कुमार, जगसीर गिल, हरिंदर सिंह, गर्वनमेंट टीचर्स यूनियन के कुलविंदर सिंह, मनोहर लाल शर्मा, सुखचरण सिंह, अनिल मनोचा, मनजीत सिंह, कुलजीत सिंह व रणबीर भंडारी सहित अन्य मौजूद थे।





शिक्षक भर्ती: जुलाई में टेट, फिर होंगी 20 हजार भर्तियां!
 
Source: Bhaskar News   |   Last Updated 14:07(26/04/12)
 
 
 
आर्टिकल
 
 
 
जयपुर.राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 20 हजार भर्तियां करने से पहले टेट का आयोजन करेगी। इसका आयोजन जुलाई में होगा और नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही रहेगा। बोर्ड के सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के साथ ही टेट के लिए तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। प्रदेश में फिलहाल प्रक्रियाधीन 41 हजार शिक्षकों की भर्ती में महज तीन लाख टेट उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के शामिल होने से सरकार पर अगली टेट को लेकर भारी दबाव है।
शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अशोक संपतराम ने बताया कि शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण शुरू होने से पहले ही टेट का आयोजन कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में छात्रों को शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मौका मिल सकेगा। इस संबंध में विभागीय स्तर पर फैसला कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि टेट जुलाई के अंतिम सप्ताह में संभावित है और इसकी तिथि कुछ दिनों में तय कर ली जाएगी। 
फिलहाल बोर्ड की पहली प्राथमिकता समय पर परिणाम तैयार करना है, ऐसे में जल्दबाजी में टेट नहीं कराई जा सकती। अगली टेट में उन अभ्यार्थियों को भी अंक सुधार का मौका मिलेगा जो कम अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षक भर्ती में टेट का 20 प्रतिशत अंक भार होने से यह चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि अब तय होगी 
41 हजार शिक्षकों की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब परीक्षा तिथि का निर्धारण एक-दो दिनों में कर लिया जाएगा। परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में संभावित है। अधिकारी फिलहाल मई के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित सभी परीक्षाओं के कलंडर खंगालने लगे हैं जिससे परीक्षा तिथि का अन्य परीक्षाओं से किसी प्रकार का टकराव नहीं हो। पंचायतीराज विभाग की आयुक्त अपर्णा अरोड़ा ने बताया कि फिलहाल मंत्री बाहर हैं और उनसे चर्चा के बाद एक-दो दिन में तिथि घोषित कर दी जाएगी। 
विषयवार पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं होने से अभ्यर्थी परेशान: 
शिक्षक भर्ती के लिए विषयवार पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं होने से परीक्षा की तैयारी में लगे अभ्यार्थियों को खासी परेशानी आ रही है। वे यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर प्रश्न किस टॉपिक से पूछ लिए जाएंगे। इस संबंध में अभ्यार्थियों ने विभाग को शिकायत भी दर्ज कराई है। हालांकि यह पहले ही तय हो चुका है कि विषयवार पाठ्यक्रम घोषित नहीं किया जाएगा। हर विषय में सैकंडरी स्तर तक के प्रश्न पूछे जाएंगे






No comments:

Post a Comment

To get daily updates
To get daily updates Just write
follow b_edfrontjal
and send to
9248948837
from your Mobile .